माननीय न्यायालय के आदेश से शर्मा को पुनः सीएमएचओ बनाये जाने पर कोलारस क्षेत्र के लोगो ने दी बधाई
कोलारस - ग्वालियर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री एसए धर्माधिकारी ने स्थानांतरित सीएमएचओ डॉ. अर्जुनलाल शर्मा की याचिका पर उन्हें राहत प्रदान करते हुए शिवपुरी के जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी पद पर अगली सुनवाई तक बने रहने का आदेश दिया है । भिंड से आए डॉ .पवन जैन ने राज्य शासन के 30 जनवरी 2021 के आदेश के बाद शिवपुरी के जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी का पदभार एक तरफा रूप से ग्रहण कर लिया था । वह भी उस स्थिति में जबकि डॉ.अर्जुनलाल शर्मा शासकीय कार्य वश शिवपुरी से बाहर थे और कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उन्हें रिलीव नहीं किया था। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब शिवपुरी सीएमएचओ पद पर डॉ . अर्जुनलाल शर्मा पुनः पदस्थ हो गए हैं। मध्यप्रदेश शासन ने 30 जनवरी 2021 के आदेश में डॉ . अर्जुनलाल शर्मा का श्योपुर जिला अस्पताल और भिंड जिला अस्पताल से स्थानांतरित होकर आए डॉ .पवन जैन को जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी के पद पर पदस्थ किया था । इस आदेश के बाद डॉ .पवन जैन ने एकतरफा रूप से चार्ज ग्रहण कर लिया था। इसके विरोध में डॉ .अर्जुनलाल शर्मा ने माननीय उच्च न्यायालय की शरण ली। उन्होंने उनके विद्ववान अभिभाषक डीएस रघुवंशी ने दलील पेश की कि डॉ . पवन जैन सीएमएचओ पद के योग्य नहीं है। इस पद हेतु क्लास-1 ऑफिसर होना अनिवार्य है । साथ ही उसके पास चिकित्सा विभाग की पोस्ट ग्रेज्यूट डिग्री हो । जबकि डॉ . पवन जैन क्लास -1 ऑफिसर न होते हुए क्लास -2 ऑफिसर हैं और उनके पास सिर्फ एमबीबीएस की स्नातक डिग्री है । डॉ.शर्मा के अभिभाषक का दूसरा तर्क यह था कि शासकीय नियमानुसार जिन कर्मचारियों की सेवानिवृति में एक वर्ष का समय शेष है उनकी नियुक्ति उनकी इच्छा के अनुसार की जानी चाहिए। डाॅ. शर्मा की सेवानिवृति में सिर्फ 7 माह का समय शेष है और वह 31 अगस्त 2021 को सेवानिवृत होने वाले हैं। हालांकि डॉ.पवन जैन के अभिभाषक ने डॉ.शर्मा के अभिभाषक की दलीलों का विरोध करते हुए तर्क पेश किया कि वह पहले से ही शिवपुरी सीएमएचओ के पद पर चार्ज ग्रहण कर चुके हैं। लेकिन न्यायालय ने अगली सुनवाई तक राज्यशासन के आदेश को स्टे कर डॉ . अर्जुनलाल शर्मा को बड़ी राहत प्रदान की हैं।
डाॅ. अर्जुन लाल शर्मा को माननीय हाई कोर्ट के आदेश से पुनः शिवपुरी जिले का सीएमएचओ का पद संभालने के आदेश की जानकारी मिलते ही कोलारस क्षेत्र के लोगो ने बधाईयां दी है। बधाई देने वालों में हरीश भार्गव प्रधान संपादक, संपादक अजय राज सक्सैना, संपादक शीलकुमार यादव, संपादक विशोक व्यास, संपादक केदार सिंह गोलिया, संपादक नवीन परिहार, संपादक हिर्देश पाण्डेय, संपादक विनोद पाराशर, पत्रकार संजू शर्मा, पत्रकार हार्दिक गुप्ता, पत्रकार अशोक चैवे, पत्रकार दीपक वत्स, पत्रकार अनंत सिंह जाट, पत्रकार धु्रव यादव, पत्रकार जयकुमार झा रन्नौद, चंदन सिंह धाकड़ डहरवारा, रामनिवास शुक्ला खरई, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी।