थाना प्रभारी ने की दुकानदारो से अपील

 

बदरवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बदरवास के  सभी दुकानदार भाइयों से विनम्र आग्रह कर कहा कि कोरोना महामारी को मजाक न समझें तथा प्रशासन को सहयोग करें।किसी शादी विवाह वाले व्यक्ति को या जरूरतमंद को आवश्यकता होने पर सामान की सूची प्राप्त कर पार्सल तैयार करवा सामान वितरण करवाएं न कि दुकान के अंदर बिना मास्क के लोगों को घुसा कर तथा आदेश के उल्लंघन में दुकान खोल कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के लिए विवश करें।जीवन रहेगा तो व्यवसाय बाद में भी हो जायेगा,जीवन अमूल्य है,संक्रमण फैलने से रोकने में मददगार साबित हो

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म