हरीश भार्गव - रोहित बैरागी शिवपुरी- शिवपुरी जिले के लोग कई दिनो से लाॅक डाउन के बीच जीवन यापन कर रहे है इस बीच केवल वैक्सीनेशन एवं गंभीर बीमार होने पर भी लोग कोरोना की जांच करा रहे है। लाॅकडाउन के बीच जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजो का आंकडा दो सैंकडा के करीब निकल रहा है और यदि लाॅक डाउन खत्म कर दिया जाये तो यह आंकडा कहां पहुंचेगा समझ से परे है। जिले में 30 अप्रैल तक लाॅक डाउन है 2 मई को मतो की गडना एवं 14 मई को शादी विवाह का कुम्भ यानि भगवान परशुराम जयंती है। इससे यह लगता है कि जिस प्रकार मैरिज गार्डन में शादी विवाह पर 15 मई तक लाॅक लगाये गये है तथा 30 जून तक उचित मूल्य की दुकानो से निःशुल्क राशन बांटा जा रहा है साथ ही बिना परीक्षाओ के छात्रो को पास किया जा रहा है उससे लगता है कि शासन 30 जून तक कैसे भी करके कोरोना की चैन वैक्सीन एवं लाॅक डाउन के सहारे कम करने के प्रयास में है देखना है इस पर सरकार कितना सफल हो पाती है।
हरीश भार्गव - रोहित बैरागी शिवपुरी- शिवपुरी जिले के लोग कई दिनो से लाॅक डाउन के बीच जीवन यापन कर रहे है इस बीच केवल वैक्सीनेशन एवं गंभीर बीमार होने पर भी लोग कोरोना की जांच करा रहे है। लाॅकडाउन के बीच जिले में प्रतिदिन कोरोना मरीजो का आंकडा दो सैंकडा के करीब निकल रहा है और यदि लाॅक डाउन खत्म कर दिया जाये तो यह आंकडा कहां पहुंचेगा समझ से परे है। जिले में 30 अप्रैल तक लाॅक डाउन है 2 मई को मतो की गडना एवं 14 मई को शादी विवाह का कुम्भ यानि भगवान परशुराम जयंती है। इससे यह लगता है कि जिस प्रकार मैरिज गार्डन में शादी विवाह पर 15 मई तक लाॅक लगाये गये है तथा 30 जून तक उचित मूल्य की दुकानो से निःशुल्क राशन बांटा जा रहा है साथ ही बिना परीक्षाओ के छात्रो को पास किया जा रहा है उससे लगता है कि शासन 30 जून तक कैसे भी करके कोरोना की चैन वैक्सीन एवं लाॅक डाउन के सहारे कम करने के प्रयास में है देखना है इस पर सरकार कितना सफल हो पाती है।