इजरायल दुनिया का पहला कोरोनावायरस मुक्त देश बना - मास्क हटाने के आदेश
नई दिल्ली - कोरोना से हो रही मौतो के बीच एक अच्छी खबर कि इजराइल ने कोरोनावायरस के संक्रमण पर विजय प्राप्त कर ली है। सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि वह खुशी-खुशी फेस मास्क हटा सकते हैं। इस्राइल में 81 फीसदी जनता को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है, जिसके बाद प्रशासन ने यह फैसला सुनाया है। सरकार के इस आदेश के बाद लोगों ने अपने चेहरे से मास्क उतार फेंका और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। इस्राइल की आबादी एक करोड़ से कम है और यहां अब तक कुल आठ लाख से ज्यादा मामले ही निकले हैं, वहीं छह हजार से ज्यादा लोगों की कोविड की वजह से मौत हुई है।
Tags
नई दिल्ली