लुकवासा में आठवा फेल कर रहे है कोरोना का इलाज-शायद प्रशासन को बड़े हादसे का इंतजार
कोलारस - कोलारस परगने के ग्राम लुकवासा जोकि कोलारस नगर से मात्र 12किमी की दूरी पर स्थित है। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से लुकवासा क्षेत्र के लोगो को स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिये स्वास्थ्य केन्द्र खोला किन्तु फर्जी चिकित्सकों से महिना पहुंचने के कारण लुकवासा स्वास्थ्य केन्द्र को भोपाल के एम्स, शिवपुरी के मेडिकल काॅलेज की तरह केवल कागजी स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में संचालित किया जा रहा है। हकीकत यह है। कि यहां चिकित्सक न होने के कारण प्रतिदिन सैंकड़ों मरीज जिनमें लगभग 10प्रतिशत कोरोना के मरीज शिवपुरी जाने की जगह पैसों के लालच में अपनी जान जोखिम में डाल कर लुकवासा के फर्जी चिकित्सकों के यहां कोरोना जैसी जान लेवा बीमारी का इलाज करा रहे है। फर्जी चिकित्सक बिना कोरोना जांच किये दूसरे मरीजों एवं स्वयं का जीवन दाव पर लगाकर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे है। उन्हीं में से एक मरीज ने बताया कि मैने लुकवासा के चिकित्सक के यहां कई सप्ताह इलाज कराया किन्तु आराम न मिलने पर जब बाहर जाकर कई जांचें कराई तो कोरोना के लक्षण मिले ऐसे एक नहीं वल्कि सैंकड़ो उदाहरण लुकवासा के फर्जी चिकित्सकों के मिल जायेंगे। जोकि स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन की मेहरवानी से लुकवासा में फर्जी चिकित्सक कोरोना मरीजों के साथ साथ अन्य बीमारियों का इलाज कराने आने वाले मरीजों के साथ इलाज करके उनके लिये काल का काम कर रहे है।