कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इन परीक्षाओं की तिथियों में हो सकता है फेरबदल

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) द्वारा वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तय तिथियों में बड़ा बदलाव आ सकता है। दरअसल आयोग ने कुछ समय पहले ही एकेडमिक कैलेंडर 2021 के जरिए मुख्य परीक्षा 2019, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2021 समेत कई परीक्षाओं की तिथि का एलान किया था। लेकिन राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से राज्य सेवा प्रारंभि
क परीक्षा 2020 की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली थी, लेकिन संशोधन के बाद अब यह परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा भी अन्य परीक्षाओं पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में आज हम आपको उन परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी स्थगित होने की संभावनाएं प्रबल हैं। पढ़िए...   

इन वजहों से स्थगित की जा सकती है वन सेवा मुख्य परीक्षा

इंदौर में 6 पदों के लिए 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा-2019 को स्थगित करने की मांग की जा रही है। इसी तिथि के दौरान नीट पीजी परीक्षा होने और इंदौर में हालात बिगड़ने की वजह से परीक्षा में शामिल होने वाले 97 अभ्यर्थियों द्वारा यह मांग उठाई जा रही है। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान पीएससी प्रबंधन का कहना है कि अभी तक आयोग द्वारा वन सेवा मुख्य परीक्षा के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 

इन 4 परीक्षाओं की तय तिथि में हो सकता है संशोधन

13 जून को आयोजित होने वाली स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 अब जुलाई में होगी। परीक्षा के परिणाम आने की संभावना भी जुलाई में बताई जा रही है। वहीं एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार डेंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन जून में किया जाता है। हालांकि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तिथि जून में होने की वजह से डेंटिस्ट भर्ती परीक्षा 2019 की तारीख आगे बढ़ सकती है। मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर जून में प्रस्तावित असिस्टेंट मैनेजर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की परीक्षा और सहायक संचालक, उद्यानिकी के अप्रैल में होने वाले डायरेक्ट इंटरव्यू भी स्थगित किए जा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म