कोलारस एस.डी.एम. के नेत्रत्व में पुलिस प्रशासन ने बिना कारण निकले बाले वाहनो को वापिस लोटाया



 कोलारस-कोलारस  एस.डी.एम. गणेश जायवाल ने मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जिलाधीश के निर्देशन में बीते दो दिनो से रविवार एवं सोमवार को कोलारस परगने की सीमाओ में कोलारस एसडीओपी एवं थाना प्रभारियो के साथ सयुक्त अभियान चलाते हुये बिना कारण के निकलने बाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को पुनः वापिस लोटने का आदेश माइक से डाट लगाते हुये वापिस लोटने की चेतावनी दी। साथ ही कोलारस नगर में जगह-जगह पुलिस कर्मियो द्वारा बिना कारण घर से वाहर निकले बाले लोगो को वापिस लोटाया साथ ही यात्री वाहनो का भी कोलारस, बदरवास, लुकवासा में प्रवेश वैरीकेट लगाकर प्रतिबंधित किया गया। जिले में वीते दो सप्ताह से जिस प्रकार कोरोना संक्रमित मरीज निकल रहे है इसके अलावा जिस प्रकार लोगो की जान जा रही है उस पर मध्य प्रदेश सरकार, कैविनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायको ने कलेक्टर से कडे कदम उठाने का अनुरोध किया। जिस पर कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य अमले के साथ-साथ राजस्व एवं पुलिस की टीम को बिना कारण घर से वाहर निकले बाले लोगो पर कडी कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया। इसी क्रम में कोलारस के पडोरा से लेकर कोटानाका एवं बदरवास के अटलपुर तक पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अमले द्वारा वाहनो की चैकिंग एवं बिना कारण निकले बाले लोगो को वापिस लोटाया। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म