शिवपुरी जिले के हैल्थ बुलेटिन में सोमवार को निकले 184 कोरोना पॉजिटिव जिनमे ंसे कोलारस में 28 से भी
अधिक मरीज निकले की जानकारी सामने आ रही है। कुल मिलाकर बीते करीब दो सप्ताह से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकडा दो सैंकडा के आस-पास निकल रहा है। लॉकडाउन की सख्ती एवं अस्पतालो की दयनिय हालत देखकर लोग फर्जी चिकित्सको से दवायें लेकर घर पर ही कोरोनटाइन रहकर स्वयं का इलाज कर रहे है। यदि यही एक तरफ से जांच हो जाये तो जिले में एक दिन का आंकडा सैंकडो, हजारो से भी बडकर लाख तक पहुंच सकता है। क्योकि स्थिति यहां तक पहुंच चुकी है कि कि शिवपुरी जिले में शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसके परिजन अथवा रिश्तेदार कोरोना संक्रमण से अछूते हों। यदि स्वास्थ्य विभाग एक दिन में सभी लोगो की जांच कर ले और बीमारो को कोरोनटाइन कर दे तो आंकडा भले ही बढ जाये किन्तु संक्रमित मरीज कोरोनटाइन होने तथा स्वस्थ लोग घरो में कुछ समय के लिए रूक जाये तो कोरोना वायरस की चैन को तोडने में स्वास्थ्य विभाग कामयाव हो सकता है। वरना संक्रमित मरीजो की संख्या बडने के साथ-साथ अस्वस्थ लोगो का स्वास्थ्य विभाग नही बल्कि ईश्वर भी मालिक है।