कोलारस विधायक ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियो के साथ बैठक कर दिये सख्त कदम उठाने के निर्देश



 कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी कोरोना महामारी के चलते तथा शिवपुरी में कोरोना संक्रमण से पीढित लोगों का समय पर उपचार हो, व्यवस्था में सहयोग की भावना से आज मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. अक्षय निगम, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. एल. शर्मा एवं सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार रिषेश्वर से मुलाकात कर व्यवस्थाओं को जाना। कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन की निरंतर पूर्ति हो, रेमडिसिवर इंजेक्शन जरूरतमंद मरीजों को पारदर्शिता के आधार पर लग सकें, आवश्यकता वाले मरीज ही ऑक्सीजन बेड़ों पर एडमिट हो व समय पर डिस्चार्ज हो, जो मरीज स्वस्थ्य होने के बाद भी डिस्चार्ज नही होना चाहते उनके लिए गाइडलाइन हो ऐसे ही अनेक विषयों पर चर्चा हुई एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मुझे उम्मीद है कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पारदर्शिता के साथ गाइडलाइन का पालन करेगा और हम सब भी उनका सहयोग करेंगे। जीवन सभी का अमूल्य है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म