थाना प्रभारी खनियाधाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमशुदा परवेज मुशर्फ पुत्र हुसेन साह मुसलमान उम्र 8 साल निवासी खनियाधाना तालाब के पास का रहने वाला है, जो 09 जनवरी 2012 को अपने घर से बस स्टेण्ड खनियाधाना जाते समय अचानक गायब होकर गुम हो गया था आज दिनांक तक अपहर्त व गुमशुदा की कोई जानकारी नहीं है। किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी मो. 7049101055, नगर निरीक्षण थाना खनियाधाना फोन नम्बर 7049123532, मो. 9893302974 पर सूचना दे सकता है। मिलने व सूचना देने वाले को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।