कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में फसल उपार्जन कार्य (फसल की तौल एवं खरीदी कार्य)में सहकारी समितियों द्वारा किसानों के साथ लगातार की जारही अनियमितताओं के कारण मेरे आग्रह पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के निर्देश पर शिवपुरी जिले में पहली बार मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन अंतर्गत महिला स्वसहायता समूहों को वर्ष 2021 में "रबी" की फसल के उपार्जन का दायित्व कोलारस विधानसभा के 09 उपार्जन केंद्रों पर सौंपा गया है। फसल विक्रय हेतु पंजीयन करा चुके किसानों की उपज की खरीदी आज से प्रारंभ हो गई है। फोटो में "गोपिका स्वसहायता समूह" बिजरोनी की बहनें हैं, जिनके द्वारा आज से भोलेनाथ महाकंकाली वेयरहाउस बदरवास पर फसल के उपार्जन कार्य (तौल कार्य)की शुरुआत की गई। मुझे उम्मीद है कि सभी महिला स्वसहायता समूहों द्वारा उन्हें सौपे गए कार्य को वे बेहतर ढंग से पूरा करेंगी।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में महिला स्वसहायता समूहों द्वारा उपार्जन कार्य प्रारंभ
Tags
कोलारस