कोलारस के बैरसिया में 03 बच्चों की मौत, 06 की हालत नाजुक

कोलारस के बैरसिया में 03 बच्चों की मौत, 06 की हालत नाजुक

कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बैरसिया कॉलोनी में पिछले 24 घंटे में एक के बाद एक लगातार तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सिल सिला यहां अभी थमा नहीं है  बल्कि अभी भी गांव के 03 मासूम बच्चों की हालात गम्भर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार इस मामले की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मासूम बच्चों के कोविड-19 सेम्पल लिए। गांव बालों से मिली  जानकारी के अनुसार बीते दिनों दोपहर में गांव में फैरीबाला युवक फल बेचने आया था। जिसे आदिवासी बाहुल्य गांव के बच्चों ने खरीद लिया और बच्चों के दुसित फल खाते ही कुछ समय बाद बच्चों की तबियत बिगडने लगी। बच्चों को उल्टी दस्त के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ होने लगी। आनन फानन में परिजन मासूमों को लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने जांच के बाद जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। घटना में एक मासूम की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। जबकि दो गांव में ही मौत के मुंह में समा गए। तीन अन्य मासूमों बच्चों की हालात खराब है। जिसके चलते उन्हें कोलारस उपस्वास्थ केन्द्र में भर्ती किया गया है। गांव के लोगो ने जानकारी देते हुये बताया कि 02 दिन पहले गांव में एक युवक फल बेचने आया था और गांव के ही बच्चों ने युवक से वह दुसित फल लेकर खाये तब से ही बच्चों की हालत खराब हो गई। दुसित फल खाने के बाद नीलम पुत्री हक्के आदिवासी उम्र 12 साल और प्रियंका पुत्री सुखदेव उम्र 4 साल की दुसित फल खाने के बाद दर्दनाक मौत हो गई। उसके बाद देखा तो गांव में ही 6 अन्य मासूमों की हालात खराब हो रही है। जिसके चलते परिजन चमेली पुत्री शिवचरण आदिवासी उम्र 8 साल, राखी पुत्री राजमल, सागर पुत्र राजमल, करनू आदिवासी को लेकर कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने नीलम पुत्री हक्के आदिवासी उम्र 12 साल की गंभीर हालात को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया। जहां मासूम की जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले मौत हो गई। एक ही गांव में 03 मासूमों बच्चों की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ और पूरी टीम गांव में पहुंची। कोरोना के कहर के बीच प्रशासन ने इस गांव में लोगों के सेम्पल लिए। जिन्हें खांसी जुखाम बुखार है परंतु अभी भी यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर इन मासूमों की मौत का कारण दुसित फल है या अन्य कोई कारण है। इसका कोई अभी तक कोई पता नहीं चला है। आगामी आदेश तक इस गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म