कोलारस के ग्राम खरई में-कुऐं में मिला वृद्ध यादव का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 07 पर मामला दर्ज

कोलारस के ग्राम खरई में-कुऐं में मिला वृद्ध यादव का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, 07 पर मामला दर्ज 

संजय शर्मा कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तंेदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम खरई में अपने घर से एक टीका समारोह में बारात चढाने गए घोडी के मालिक की लाश कुएं में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त घोडी का मालिक बीते 30 अप्रैल से घर नहीं पहुंचा। जिसके चलते परिजनों ने कल इस मामले में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार भूरा सिंह पुत्र हटे सिंह यादव उम्र 59 साल निवासी कूडा राई अपने घर से अपने दो बेटों के साथ खरई गांव में धाकड़ समुदाय की बारात में घोड़ी लेकर गया हुआ था। देर शाम उसने अपने बेटों को वहां से यह कहकर जाने दिया कि में बारात मेें देरी होने के चलते देर से घर आ जाउंगा तुम दोनों जाओं। उसके बाद दोनों बेटे वहां से घर आए। परंतु पिता भूरा सिंह यादव घर नहीं पहुंचा। परिजन भूरा के घर आने का इंतजार करते रहे। वह घर नहीं पहुूंचा। जिसपर से परिजन शादी बाले के घर पहुंचे और पिता के बारे में पूछा तो उन्होंने भी कुूछ भी सही जानकारी नहीं होने से इंकार करते हुए दोनों को भगा दिया। बताया गया है 30 तारीक की रात्रि मेें घोड़ी गांव राजगढ में पहुंच गई थी। जिसे गांव के ही एक युवक ने बांध लिया। घोड़ी के सिर पर भी चैट के निशान थे। उसके बाद परिजन भूरा सिंह को खोजते रहे। परंतु आज भूरा सिंह यादव की लाश खरई के एक कुएं में पडी मिली। लाश मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद परिजन लाश को थाने के बाहर रखकर चक्काजाम कर हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि शादी में कुछ लोगों से पिता का विबाद हो गया था। इसी के चलते उनके पिता की हत्या कर दी। जिसपर से मामला बढ़ता देख पुलिस ने 7 संदेही नामदर्ज आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म