सत्संग में अपनी बाणीं से कोलारस के लोगो का दिल जीतने वाले आचार्य बाल व्यास जी का दुःखद निधन

सत्संग में अपनी बाणीं से कोलारस के लोगो का दिल जीतने वाले आचार्य बाल व्यास जी का दुःखद निधन

कोलारस - कोलारस के उत्सव वाटिका में बिगत कुछ वर्ष पूर्व संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का कोलारस के लोगो को अपनी वाणीं से ओत प्रोत करने वाले संगीत मरमग आचार्य श्री बाल व्यास जी का कोलारस में कथा के बाद देहरदा सड़क में भी कई भागवत जी के कार्यक्रम हुए कोलारस से लेकर देहरदा सड़क गांव के लोगो को अपनी मधुर वाणीं से दिल जीतने वाले आचार्य श्री बाल व्यास जी के दुःखद निधन का समाचार सोमवार को प्राप्त हुआ अशोकनगर के पास निवास करने वाले आचार्य श्री बाल व्यास जी के निधन की खबर सुनकर धर्म प्रेमी लोगो ने अपनी ओर से गहरी शोक संवेदनाऐं व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों में गोकलेश उपमन्यु, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, शिवनारायण शर्मा, गोपाल कृष्ण शास्त्री, राकेश पाठक, हरीश भार्गव, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, रामेश्वर विंदल, महेन्द्र रघुवंशी, एमपी रघुवंशी, विजय शर्मा, देवेेन्द्र शर्मा, किरण शर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव, मंगल कुशवाह, जगदीश जादौन, वसंत श्रीवास्तव, नरेन्द्र धाकड़, डाॅ. राजकुमार गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीत शर्मा, दीपक वत्स, संजू शर्मा, भूपेन्द्र यादव, धनपाल यादव, कल्याण यादव, अवतार सिंह यादव, राजकुमार यादव, सुमित यादव, राजू यादव, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्ता, किशन यादव, राजेश मित्तल, रोहित वैष्णव, गोपाल कवीरपंथी सहित अनेक लोगो ने आचार्य श्री बाल व्यास जी के दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म