मंगलवार से कोलारस परगने में सुबह 07 बजे से शुक्रवार तक खुलेंगा बाजार, शनिवार, रविवार को रहेगा बंद
कोलारस - मध्यप्रदेश शासन द्वारा मंगलवार 01 जून से जनता कफ्र्यू में राहत देने का आदेश जिलाधीश को दिये उसके क्रम में सोमवार की देर शाम कोलारस एसडीएम गणेश जयसवाल द्वारा कोलारस परगने के बाजार को अलग - अलग दिनों में खोलने का आदेश जारी किया गया बाजार खोलने का समय प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक रखा गया है साथ ही शनिवार, रविवार को जनता कफ्र्यू के रूप में बाजार बंद रहेगा यानि की इस सप्ताह केवल 04 दिन ही शर्तो के साथ बाजार खुलेंगा जबकि अगले सप्ताह 05 दिन के लिये बाजार खोलने की अनुमति अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खुलेंगी।
कोलारस एसडीएम जयसवाल द्वारा जारी किये गये आदेश के अनुसार थोक सब्जी एवं फल मंडी मध्य रात्रि 12 बजे से सुबह 06 बजे तक ही खुल सकेंगी बाजार खोलने के लिये सप्ताह के शनिवार एवं रविवार जनता कफ्र्यू के दिनों को छोड़कर शेष दिनों के लिये सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है उनमें खाद बीज दवा की दुकाने, उचित मूल्य की दुकाने, किराने की दुकाने, फल फूल एवं सब्जी की दुकाने दूध डेरी की दुकाने, आटा चक्की, पशु आहार की दुकाने, समस्त कृषि के उपयोग में आने वाली दुकानों के साथ कृषि यंत्रों की दुकाने सप्ताह के 05 दिन खुलेंगी।
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कपड़ा रेडिमेड, फुटवेयर, बर्तन की दुकाने, सोना चांदी की दुकाने, सिलाई की दुकाने, जर्नल स्टोर की दुकाने, लगेज एवं रेडिमेड, फर्नीचर, हयर कटिंग की दुकाने सप्ताह के 03 दिन खुलेंगी।
मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार को इंलैक्ट्रीकल्स, इलेक्ट्रोनिक्स, बिल्डिंग मटेरियल, चश्मों की दुकाने, स्टेशनरी, फोटो काॅपी, हार्डवेयर, टायर की दुकाने, बाहन सर्विस सेंटर, टेन्ट हाउस की दुकाने, मिठाई, वेकरी, बतासे की दुकाने खोलने की अनुमति होंगी।
समस्त होटल, रेस्टोरेन्ट, लोज को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोल सकेंगे।