बदरवास - बदरवास में एक मकान का अज्ञात चोर ताला तोड़कर वहां से सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में मौजूद था जिस चोरी की जानकारी मकान मालिक ने मोबाइल के माध्यम से दी पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ नकबजनी की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र सुरेश चंदेल निवासी कुटवारा बदरवास कस्बे में हेमंत राठौर के मकान में किराए से निवास करता है बीते 23 मई को सुनील अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में चला गया और अपने मकान में ताला लगा गया रविवार को सुनील के मकान मालिक ने उसे सूचना दी कि उसके कमरे का ताला टूटा हुआ है और दरबाजा खुला पड़ा है। इस सूचना पर सुनील वापस बदरवास आया और उसने देखा तो उसके घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था वहीं अलमारी में रखे उसके आभूषण भी गायब थे।
बदरवास में किराये के मकान में रह रहे युवक के ताले लगे मकान को चोरो ने बनाया निसाना
Tags
बदरवास