कोलारस पुलिस की मारपीट के नाम से फर्जी वीडियो शेयर करने वालों पर करेंगे कार्यवाही - एसडीओपी

कोलारस पुलिस की मारपीट के नाम से फर्जी वीडियो शेयर करने वालों पर करेंगे कार्यवाही - एसडीओपी

कोलारस - कोलारस एसडीओपी अमरनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलारस पुलिस एवं बाहन पर हमला करने का वीडियो सोशल साइट पर जिन जिन लोगों ने अपलोड एवं शेयर किया है। ऐसे सभी अपराधियों की जानकारी एकत्रित की जा रही हैं। कि किस व्यक्ति ने कोलारस से बाहर का वीडियो कोलारस पुलिस का नाम जोड़कर वायरल किया है। उन सभी लोगों ने कोलारस पुलिस की छवि कोरोना काल में धूमिल करने का सडयंत्र रचा है ऐसे लोगों पर बिना किसी प्रमाण के वीडियो वायरल करने के मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी जांच पूर्ण होने पर की जाएगी । जिन लोगों के मोबाइल में इस प्रकार के वीडियो हों वह शेयर करने की जगह डिलीट कर दें । 

इनका कहना है - 

                    यह वीडियो फर्जी है कोलारस में किसी प्रकार की कोई भी  घटना नहीं हुई है जो भी व्यक्ति इससे फॉरवर्ड कर रहे हैं जांच की जा रही है उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी यदि आपके पास कहीं से यह वीडियो आता है तो आप उसे तत्काल डिलीट कर दें उसे फॉरवर्ड ना करें कोलारस क्षेत्र के नागरिक बहुत शांतिप्रिय हैं जिनके द्वारा ऐसी घटना कभी ना की है ना की जा सकती है आम नागरिकों से अपील है इस प्रकार के फर्जी वीडियो को  फॉरवर्ड ना करें - अमरनाथ वर्मा एसडीओपी कोलारस 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म