किल कोरोना अभियान में घर-घर संपर्क करता दल-भगवत शरण पांडेय
कोलारस - कोरोना महामारी को कोलारस नगर में समाप्त करने के लिये शासन के निर्देश अनुसार एसडीएम गणेश जयसवाल एवं जिला नोडल अधिकारी मधुसुधन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किल कोरोना 4 का सर्वे टीम द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है नगर परिषद के सभी 15 वार्डो में कार्य चल रहा है इसी क्रम में वार्ड नं. 02 परिवेक्षक टीम भगवत शरण पांडे आलोक जैमनी उनके सहयोगी राम किशोर पाराशर और श्रीमति राजकुमारी व्यास, नीरज परिहार उपस्थित थे बीमार मरीजों को दबाई वितरित की गई कोरोना संदिग्ध मरीजों को कोविड-19 सहायता केन्द्र पहुंचाया जाएगा संदिग्ध मरीजों की लगातार संपर्क में रहते हुये निगरानी की जा रही है लोगो को कोविड-19 की गाइड लाइन और टिकाकरण की समझाईस दी जा रही है।
Tags
कोलारस