प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंघल के पूज्य पिता जी का दुःखद निधन

प्रॉपर्टी डीलर कल्याण सिंघल के पूज्य पिता जी का दुःखद निधन

कोलारस - कोलारस के कल्याण प्रसाद, मुकेश सिंघल, ब्रजेश सिंघल के पिताजी महावीर प्रसाद सिंघल जी (खीरखाने) बालो का शुक्रवार को दुःखद निधन हो गया है उनकी अंतिम यात्रा निज निवास मानीपुरा से शुक्रवार को शाम 6ः30 बजे मुक्ति धाम के लिए निकली जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया महावीर प्रसाद सिंघल जी के दुःखद निधन पर लोगो ने की शोक संवेदना व्यक्त। 

शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में 

वीरेन्द्र रघुवंशी, महेन्द्र सिंह यादव, देवेन्द्र जैन, जीतेन्द्र जैन, ओमप्रकाश खटीक, शुशील रघुवंशी, रामस्वरूप रिझारी, आलोक विंदल, विपिन खैमरिया, चंचल पाराशर, पदम जैन, ओमप्रकाश गोयल, सुरेश जैन, प्रिया गोयल, ऋषव जैन, मनोज जैन, सुनील विजरौनी वाले, दीपक गौड़, अवधेश खैमरिया, संजय श्रीवास्तव, मनोज श्रोत्रिय, दीपक चैवे, नीरज गोस्वामी, संजू गौड़, संग्राम गोस्वामी, लल्ला पंसारी, हरिओम लेवा वाले, संजय लेवा वाले, हेमू जैन, रिंकू उकावल वाले, आलोक उकावल वाले, रामेश्वर भार्गव, गोपाल गुढ़ा वाले, हरीश भार्गव, रोहित गर्ग, देवेन्द्र खीर खाने, हेमन्त गुप्ता, अनंद गर्ग, दीपक खीर खाने, पंकज जैन, रिंकू खीर खाने, शीलकुमार यादव, विशोक व्यास, देवीशरण भार्गव, घनश्याम शर्मा, रामजीलाल बाबा, संजू शर्मा, सूरज गुप्ता, प्रदीप गौड़, राजेश भार्गव, राजकुमार भार्गव, दिनेश गुप्ता, किशन यादव, राजेश मित्तल, रोहित वैष्णव सहित अनेक लोगो ने दुःखद निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म