कोलारस में राजमाता सिंधिया स्वास्थ्य मिशन केन्द्र पर कई सैंकड़ा युवाओं को लगाई गई वैक्सीन - रामस्वरूप रिझारी
कोलारस - कैलाश वासी राजमाता श्रीमंत विजया राजे सिंधिया(अम्मा महाराज) स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में आयोजक रामस्वरूप रिझारी द्वारा कोविड-19 टीका 18 प्लस का कैंप का आयोजन सप्ताह में 4 दिन कोलारस के जगतपुर में स्थित स्वागत गार्डन में किया गया जिसमें लगभग सात आठ सौ युवाओं को कोविड-19 के टीके अभी तक लगाए गए है शुरू बात के 2 दिनों में 100 युवाओं का स्लॉट बुक हुआ और उसके बाद के दो दिनों में तीन-तीन सौ युवाओं का स्लॉट बुक किया गया जिसमें 99 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है मिली जानकारी के अनुसार आयोजक रामस्वरूप रिझारी द्वारा सभी टीकाकरण स्थल पर आए युवाओं को चाय और पानी की व्यवस्था की गई युक्त अवसर पर टीकाकरण में युवाओं ने बड़े उत्साह से बढ़ चढ़ कर भाग लिया भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा सफल आयोजन में सभी का सहयोग करने के लिये सभी का अभार व्यक्त किया।