कोलारस के टपरियन गांव में युवती के साथ बलात्कार, मामला छुपाने के लिये खिलाया जहर, युवती की हालत गम्भीर

कोलारस के टपरियन गांव में युवती के साथ बलात्कार, मामला छुपाने के लिये खिलाया जहर, युवती की हालत गम्भीर

कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम टपरियन में 16 साल की नाबालिंग किशोरी को अकेला पाकर युवक ने गलत काम किया और डर से युवती को जबरन जहर खिलाकर भाग गया नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिंग 16 साल की किशोरी घर पर अकेली थी, माता-पिता खेत पर थे युवक ने अकेली देख नाबालिंग युवती के साथ जबरन गलत काम किया और जब गलत काम करने के बाद डर के मारी युवती के जबरन जहर खिला गया। माता-पिता जब खेत से घर लौटे तो देखा की युवती की हालत खराब है युवती से पूछा तो युवती ने बताया कि उसके साथ गांव के ही युवक लाला केवट निवासी ग्राम टपरियन ने उसके साथ गलत काम कर डर के मारे उसे जबरन जहर खिला दिया है तत्काल परिजन उसे उपचार हेतु कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां से युवती को तत्काल शिवपुरी जिला स्वास्थ्य केन्द्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने उक्त आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म