बदरवास के ग्राम बांसखेड़ा में युवक ने मामा की अवोध बालिका के साथ बलात्कार के बाद आरोपी फरार

बदरवास के ग्राम बांसखेड़ा में युवक ने मामा की अवोध बालिका के साथ बलात्कार के बाद आरोपी फरार

बदरवास - कोलारस परगने क्षेत्र के बदरवास कब्जे के अंतर्गत आने वाले ग्राम बांसखेड़ा में गुरूवार को एक आरोपी युवक ने अपने मामा की 5 साल की लड़की के साथ बलात्कार कर दिया बताया गया कि जब बालिका चिल्लाई तो आरोपी युवक ने उसका मुंह दबा दिया बाद में बालिका की मां कमरे में आई तो आरोपी उन्हें देखकर भाग खड़ा हुआ आरोपी युवक पीडित बालिका की बुआ का लड़का बताया जा रहा है जो दो दिन पहले ही अपने मामा के घर पर आया था पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 सहित 3/4, 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है जानकारी के अनुसार युवक रन्नौद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अकोदा का निवासी होकर अंकित पुत्र लालसाहब बेडिया जोकि दो दिन पहले ही अपने मामा के घर बांसखेड़ा आया था गुरूवार को आरोपी घर में मौजूद था जहां बालिका उसके साथ खेल रही थी आरोपी के मामा किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे वहीं उसकी मामी खाना बना रही थी तभी आरोपी युवक ने बालिका को खाना खिलाने के बहाने अपने साथ घर के दूसरे कमरे में ले गया जहां आरोपी युवक जोकि बालिका के भुआ का लडका यानि भाई लगता है उसने बालिका के साथ गंदी हरकतें कर दी जिस पर बालिका रोने लगी जिसकी आवाज रोकने के लिए आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया जिससे वह छटपटाने लगी बालिका की दबी हुई आवाज सुनकर किचिन में खाना बना रही उसकी मां वहां आई तो उसने देखा कि उसका भांजा बालिका के साथ अश£ील हरकते कर रहा था और उसका मुंह भी दबाए हुए था मामी को कमरे में खड़ा देखकर आरोपी घबरा गया और वह बालिका को छोड़कर खिड़की से कूंदकर भाग गया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म