01 जून से बदल गए Bank, ITR, PF से लेकर गोल्ड ज्वेलरी से जुड़े ये महत्वपूर्ण नियम

 01 जून से बदल गए Bank, ITR, PF से लेकर गोल्ड ज्वेलरी से जुड़े ये महत्वपूर्ण नियम

नई दिल्ली -  ग्राहकों पर पड़ेगा सीधा असर -  देशभर में 1 जून से बैंक सहित इनकम टैक्स और कई तरह की स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव देखने को मिलेगा। दरअसल 2021 के जून महीने में कई बैंक अपने सिस्टम में नया बदलाव करने जा रहे है। वहीं कई बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए IFSC Code में भी बदलाव किए है। इसके अलावा ई-फाइलिग करने वाले लोगों को भी 1 से 6 जून तक रिटर्न फाइलिंग करने से रुकना होगा।

1 जून से 6 जून तक ई-फाइलिंग सर्विस बंद

दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 1 जून से 6 जून तक विभाग ने ई-फाइलिंग सर्विस बंद रखने का फैसला किया। ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ई-फाइलिंग के लिए नए पोर्टल लॉन्च किए जा रहे हैं। जिसमें डाटा माइग्रेशन का काम पूरा होने के बाद 7 जून से नया पोर्टल लांच किया जाएगा। इस बीच ई-फाइलिंग करने वाले ग्राहकों को सप्ताह के 6 दिन रुकना होगा।

IFSC Code में बदलाव

दूसरी तरफ केनरा बैंक  में विलय होने के बाद सिंडीकेट बैंक ₹ 1 जुलाई से अपने IFSC Code भी बदल रहा है। इससे पहले सिंडिकेट बैंक में ग्राहकों को नए IFSC Code 30 जून तक अपडेट करने की सलाह दी है। वहीं यदि ग्राहकों द्वारा सिंडीकेट बैंक IFSC Code को अपडेट नहीं किया गया तो 1 जुलाई के बाद से उनके आईएफएससी कोड काम करना बंद कर देंगे।

हवाई यात्रा महंगी

1 जून से हवाई यात्रा महंगी हो गई है। हवाई किराए की सीमा में 13 से 16% की बढ़ोतरी की गई है। 40 मिनट की उड़ान भरने के लिए यात्रियों के किराए को 2300 रुपए से बढ़ाकर 2600 किए गए हैं। 60 मिनट की उड़ान के लिए 2900 रुपए की जगह 3300 रुपए देने होंगे।

EPFO ने नियम में किया बदलाव

इसके अलावा ईपीएफओ ने नियम में बदलाव किया है। जिसके बाद EPFO के हर खाताधारक को पीएफ अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कराना जरूरी होगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो पीएफ अकाउंट कंपनी से आने वाले योगदान को रोक सकती है।

गोल्ड हॉलमार्किंग के नियम भी होंगे लागू

सोना-चांदी बाजार में लगातार उछाल देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद 15 जून से केंद्र सरकार द्वारा गोल्ड हॉल मार्किंग  के नियम भी लागू किए जा रहे हैं। गोल्ड हॉल मार्किंग नियम लागू होने के बाद देश में सिर्फ हॉलमार्क वाली ज्वेलरी ही बिकेगी। गोल्ड हॉल मार्किंग के नियम 2021 के जनवरी में लागू होने थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसकी तारीख को बढ़ाकर 1 जून किया गया था। जिसे अब 15 जून कर दिया गया है।

Google की स्टोरेज सीमित

एक जून से Google की सेवाओं के तहत स्टोरेज सीमित कर दिए जाएंगे। गूगल द्वारा अपने यूजर्स को सिर्फ 15gb के मुफ्त स्पेस दिए जाएंगे। इसके बाद अधिक स्पेस के लिए गूगल द्वारा पैसे चार्ज किए जाएंगे। यूजर्स जीमेल, गूगल फोटो , गूगल ड्राइव में 15gb मुफ्त स्पेस का ही यूज कर सकेंगे।

छोटे स्कीमों की नई ब्याज दर होगी लागू

सुकन्या समृद्धि, PPF, NSC जैसी स्माल सेविंग स्कीम में भी इस महीने बदलाव किया जाएगा। ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा हर 3 महीने में छोटे स्कीम की ब्याज दरें तय की जाती है। पिछले ब्याज दर 31 मार्च को तय किए गए थे। जिसे 24 घंटे के अंदर सरकार द्वारा वापस ले लिया गया था। अब 30 जून को एक बार फिर से छोटे स्कीमों की नई ब्याज दर लागू की जाएगी।

BOB ने चेक पेमेंट के तरीके को बदला,

इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के चेक के पेमेंट  के तरीके को बदल दिया है। दरअसल अब बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए बैंक ने पॉजिटिव पे कंफर्मेशन जरूरी कर दिया है। 2 लाख रुपए यह उससे अधिक बैंक चेक जारी करते समय पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन के तहत चेक की डिटेल को कंफर्म करना जरूरी कर दिया गया है। जहां ग्राहकों को चेक जारी करते हुए बैंक की पूरी डिटेल देनी होगी। जिसे बैंक कर्मी द्वारा जांच के बाद ही पेमेंट किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म