रन्नौद पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर पकड़े 6 जुआरी
रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद में गुरूवार को रन्नौद पुलिस एक्शन में आई जानकारी के अनुसार रन्नौद पुलिस को मिली सूचना की लंवे अरसे से चल रहा अकाझिरी मै टांग जुआ खिलवाया जा रहा था स्थानीय ब्यक्ति की 181 पर शिकायत के बाद पुलिस हरकत मै आई जिससे छापामार कार्यवाही मै अकाझिरी जैन मोहल्ले से 6 जुआरियों को धरदबोचा जिनके पास से 28 हजार रूपये नगद और दो तास की गड्ड़ी बरामद की गई पुलिस ने बयाया है कि हमे मुखविर की सूचना मिलने पर छापामार कार्यवाही की गई जिसमें 06 लोगो पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
Tags
रन्नौद