एबीवीपी के युवाओं ने किया रन्नौद में वृक्षारोपण
रन्नौद - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन रन्नौद नगर इकाई कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक नामदेव, राघवेंद्र दुबे, तरुण शर्मा, रूपेंद्र राय एवं रन्नौद नगर प्रभारी आदित्य राठौर के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रन्नौद में वृक्षारोपण किया गया l सभी सदस्यों ने अपने हाथों में वृक्ष लेकर पर्यावरण बचाने की शपथ ली और प्रतिवर्ष एक वृक्ष लगाने का संकल्प लिया l शिवपुरी नगर सह मंत्री आदित्य राठौर ने बताया कि संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता बंजर भूमि पर सड़क के किनारे आदि जगहों पर वृक्षारोपण कर रहे हैं और साथ ही हर एक व्यक्ति को अपने जीवन काल में एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए .चाहे जन्म दिवस के शुभ अवसर हो या किसी की स्मृति मे हमें एक पौधा लगाकर साल भर उसकी देखभाल करना चाहिए इससे प्रकृति के प्रति प्रेम और वातावरण में शुद्धता बनी रहती है !