बदरवास फोरलेन पर बाइक को बचाने के चक्कर मे कार पलटी, दो की हालत गंभीर
बदरवास - बाईपास पर बाइक बचाने के चक्कर मे कार पलटी बाइक सवार को आई गंभीर चोट जानकारी के अनुसार इंदौर से शिवपुरी की तरफ आ रही कार चालक ने बदरवास से कोलारस तरफ जा रहे बाइक चालक ने अचानक बाइक को मोड़ दिया जिससे कार चालक द्वारा बाइक को बचाने के चक्कर मे कार बाइक में जा भिड़ी और कार डिवाइडर से टकरा गई कार डिवाइडर में लगने से कार पलट गई इस हादसे में बाइक सवार चालक व महिला को गंभीर चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
Tags
बदरवास