कोलारस भेड फार्म के पास फोरलाईन के गड्डे बचाने के चक्कर में कार पलटी, तीन घायल
कोलारस - कोलारस के पास कोटा झांसी फोरलेन हाइवे स्थित भेड़ फार्म के पास लखनऊ से भोपाल जा रही कार का अनबैलेंस हो जाने के कारण कार पलटी जानकारी के अनुसार कार सवार के द्वारा गड्ढा बचाने के फेर में गाड़ी अनबैलेंस हो गई जिससे कार पलट गई और कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों की मदद से कार में से निकाला गया मौके पर पहुंची डायल 100 के द्वारा उपचार के लिए 100 डायल की मदद से तत्काल स्वास्थ केंद्र लाया गया हालत गंभीर होने के वजह से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
Tags
कोलारस