गुरूवार को करैरा का बालक निकला कोरोना संक्रमित के साथ भर्ती मरीजों की संख्या पहुंची 05, मृत्यु का आंकड़ा 125 तक
कोलारस - लाॅक डाउन को खोलने के बाद लोगो में लापरवाही चरम सीमा पर दिखाई दे रही है लोग बिना माक्स, बिना सैनेटाईजर, भीड बाली जगह पर घूम रहे है परिणाम यह है कि लापरवाही के चलते कोरोना पर लगा व्रेक हटता हुआ दिखाई दे रहा है क्योकि जहां बीते कई दिनांे से कोरोना के मरीज शून्य तक जा पहुंचे थे वहीं 2 सप्ताह अंदर जिले में 5 कोरोना मरीज मेडिकल काॅलेज में भर्ती का आंकड़ा गुरूवार तक जा पहुंचा है गुरूवार को करैरा का 10 वर्षीय बालक निकला कोरोना संक्रमित जिसके साथ गुरूवार तक मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों का आंकड़ा 05 तक पहुंच चुका है यही हाल रहा तो 50 तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा फिर स्कूल के साथ बाजार बंद की स्थिति लापरवाही के चलते हम स्वयं पैदा कर रहे है कोरोना के भर्ती मरीजों की संख्या 05 तथा अभी तक कोरोना से मरने वालों के शासकीय आंकड़े 125 तक है सभी लोगो को अनिवार्य रूप से माक्स, हाथ सैनेटाईजर, भीड से दूर रहकर ही हम स्वयं एवं क्षेत्र के लोगो को बचा सकते है।