लुकवासा निवासी युवक पर ससुर ने लगाया बेटी बेचने या गम्भीर घटना का आरोप

लुकवासा निवासी युवक पर ससुर ने लगाया बेटी बेचने या गम्भीर घटना का आरोप

कोलारस - कोलारस थाना प्रभारी को दिये शिकायती आवेदन में नारायण पुत्र भग्गू जाटव निवासी पनवारी पुलिस थाना कोलारस ने लुकवासा निवासी अपने दामाद पर अपनी विवाहित बेटी एवं दो बच्चों को बेचने अथवा किसी घटना को लेकर शिकायती आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है जिसको लेकर नारायण जाटव ने लिखित शिकायत की काॅपी के द्वारा हमें बताया कि नारायण जाटव पुत्र भग्गू जाटव निवासी ग्राम पनवारी ने अपने दामाद गोपाल पुत्र लालचंद जाटव निवासी ग्राम लुकवासा द्वारा लुकवासा चैकी पर गुमसुदगी की सूचना दी गई जिसमें बताया गया है कि नारायण की पत्नि सविता व दोनो बच्चे 17 जुलाई को घर से चले गये है गोपाल ने विस्तार से जानकारी देते हुये बताया है कि मेरे ससुर नारायण जाटव साथ में थे जबकि वही नारायण जाटव ने बताया कि वह साथ में नहीं थे मुझे गोपाल पर सक है कि उसके द्वारा बच्चों और सविता को बेच दिया गया है या उसके द्वारा बच्चें और सविता के साथ अन्य किसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है मुझे ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है कि 17 जुलाई को गोपाल पुत्र लालचंद जाटव निवासी लुकवासा अपने घर पर सुबह से ही शराब पी रहा था साथ में मनोज धाकड़ ग्राम छोंदा जिससे गोपाल का पैसों का लेन देन करता है दोनो ड्राईवरिंग का कार्य करते है जोकि एक साथ शराब पी रहे थे इससे पूर्व भी मनोज धाकड़ घर पर कई बार आता जाता था और शराब पीकर किसी को बार बार फोन करता था कि गाड़ी लेकर रोड़ पर आ जा हम तैयार है जिससे मुझे उस पर सक है घटना के बाद से ही मनोज धाकड़ का फोन बंद हो गया है सविता ने 17 जुलाई को करीब समय 1ः50 बजे अपने छोटे भाई किशोर को काॅल करने की कोशिश की परन्तु काॅल लगा नहीं उसके सविता ने अपने जीजा जगदीश जाटव निवासी ग्राम किलावनी थाना तेंदुआ को काॅल किया और अपने जीजाजी से कहा कि तुम मुझे जल्दी ले जायेओ यह मुझे मार रहे है जगदीश द्वारा हुकमसिंह जाटव जोकि सविता का भाई है उसे काॅल किया और कहा कि आज जल्दी से लुकवासा चले जाओ गोपाल जाटव आपकी बच्ची सविता के साथ मारपीट कर रहा है हुकमसिंह जाटव लुकवासा पहुंचा तो सविता व दोनो बच्चे घर पर नहीं थे गोपाल जाटव नशे की हालत में घर पर ही था गोपाल से पूछा गया तो सविता और बच्चों के बारे में उसका कहना था कि मुझे कोई पता नहीं है गोपाल एक शराबी, जुआरी, सट्टेबाज व नशे का आदी है और पैसो का लालची इन्सान है और पैसों के लिये वह कुछ भी कर सकता है मुझे सक है कि मेरी बच्ची सविता और उसके बच्चों को गोपाल जाटव ने मनोज धाक़ड़ को पैसों के लालच में बेच दिया है या उनके साथ कोई घटना घटित कर दी है मुझे जानकारी भी प्राप्त हुई है कि घटना के दिन मनोज धाकड़ लुकवासा आया था और दोनो नेे एक साथ शराब पी थी नारायण जाटव द्वारा लुकवासा चैकी पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म