कोलारस के मानीपुरा में चड्डी चोर गिरोह ने कई मकानों पर बोला धावा, एक मकान से 10 हजार के जेवरात किये चोरी

कोलारस के मानीपुरा में चड्डी चोर गिरोह ने कई मकानों पर बोला धावा, एक मकान से 10 हजार के जेवरात किये चोरी 

कोलारस - कोलारस के मानीपुरा निवासी दिनेश गुप्ता विमल गुटका कारोवारी ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि चड्डी गैंग के करीब चार सदस्यों ने मानीपुरा के कई मकानों में सैंध लगाने की कौशिस की कई मकानों की बाहर के गेटों की कुंदी लगाकर बड़ी घटना को अंजाम देने का प्रयास किया किन्तु मकानों के अंदर प्रवेश ने होने पर उक्त गिरोह लालपुलिया  के पास महेश नामदेव के मकान तक जा पहुंचा जहां लाईट की रोशनी में गैंग के एक सदस्य ने सीसीटीवी कैमरा देख लिया और घटना को अंजाम देने के उददेश्य से सीसीटीवी कैमरा की दिशा को बदल दिया इसी बीच कुत्ते के भौकने की आवाज सुनकर चड्डी गिरोह वहां से निकलकर सौरव गार्डन के पास निवास करने वाले मनेश्वर इक्का शासकीय कर्मचारी के निवास में उक्त गिरोह घुसने में कामयाव हो गया और एक मकरे में रखे चांदी के जेवर जिनकी कीमत करीब 10 हजार बताई गई है को उठाने के दौरान परिजनों के जागने की आवाज सुनकर चड्डी गैंग भाग खडा हुआ  कुल मिलाकर रविवार की मध्यरात्रि मानीपुरा में करीब आधा दर्जन मकानों को चड्डी चोर गिरोह ने निशाना बनाने का प्रयास किया किन्तु लोगो के जागने, कुत्ते के भौकने, सीसीटीवी कैमरे के दिखने से कई लोग चोरी-लूट की घटना से अवश्य बच गये।

पुलिस को गस्त एवं लोगो को स्वयं की सुरक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता 

मानीपुरा क्षेत्र के व्यापारी वर्ग में उक्त घटना के बाद भय का माहौल दिखाई दिया घटना के दूसरे दिन भय के मारे कई लोग रात भर सो तक नहीं पाये लोगो ने मानीपुरा में पुलिस गस्त बड़ाने की मांग की है साथ बढती महगाई, फसलो के पैदा कम होने, बेरोजगारी के चलते इस तरह की घटनाओं को आने वाले समय में और बड़ावा मिल सकता है मानीपुरा में कई व्यापारी परिवार निवास करते है मंडी के कारोवार से जुड़े होने के कारण पुलिस को गस्त बड़ाने की आवश्यकता है साथ लोगो को भी चैकीदार, सीसीटीवी कैमरा, पालतु कुत्ते भी रख कर स्वयं की सुरक्षा आने वाले समय में करना चाहिये जिससे चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं को रोका जा सकें। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म