कोलारस - कोलारस में हेप्पी हाॅम पब्लिक स्कूल के संचालक संजय श्रीवास्तव एवं उनके भाईयों द्वारा सोमवार को अपने पूज्य पिता के निधन के बाद मंगलवार को कोलारस मुक्तिधाम पर अस्थि संचय के दौरान संजय श्रीवास्तव के भाई द्वारा सभी लोगो के सामने कहा कि हम सभी भाईयों ने निर्णय लिया है कि अपने पूज्य पिता जी के गंगा पूजन के कार्यक्रम के दौरान मुक्तिधाम कमेटी को पानी की टंकी, बैठने के लिये टेविल एवं अन्य कार्य जो आवश्यक हो उनके लिये 51 हजार रूपये का चैक देंगे जिससे मुक्तिधाम पर आने वाले लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े।
Tags
कोलारस