कोलारस में 2.50 लाख चोरी लापरवाही दुकानदार की परेशान पुलिस, हताश फरियादी

कोलारस के गायत्री किराना से 2.50 लाख की चोरी के मामले में जैन ने गोशित की ऐनाम 

कोलारस - कोलारस में नगर के बाहर किराना के थोक व्यापारी अमित गोयल संचालक गायत्री किराना स्टोर की दुकान पर सोमवार की शाम रन्नौद क्षेत्र के किराना व्यापारी चंदन उर्फ चंदकुमार जैन की आंखो में धूल झोककर चोर 2.50 लाख लेकर गायव हो गया था जिसकी तलास में कोलारस पुलिस जुटी हुई है इसी बीच रन्नौद किराना व्यापारी चंद कुमार जैन ने चोरी के संबंध में जानकारी के सााि चोरों को पकड कर राशि बरामद होने पर 25 हजार के ईनाम देने की घोषणा की है उक्त 2.50 लाख की चोरी में भले ही लोग पुलिस को दोषी मान रहे हो किन्तु घटना के लिये जितनी जिम्मेदार पुलिस है उतनी ही जिम्मेदार उक्त किराना व्यापारी भी है जिसके द्वारा नगर से बाहर बिना सिक्यूर्टी टैक्स चोरी कर लाखो का व्यापार प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें दुकानदार भी पुलिस के साथ-साथ जिम्मेदार है क्योंकि थोक में लाखों का कारोबार एकांत क्षेत्र में प्रारम्भ करने के लिये दुकानदार को स्वयं एवं ग्राहकों की सुरक्षा के लिये सुरक्षा गार्ड़ की व्यवस्था करनी थी जोकि दुकानदार द्वारा नहीं की गई कोरोना काल में चोर रास्ते से लाखों का व्यापार एवं टैक्स चोरी कर थोक की दुकान संचालित करने वाले दुकानदार को सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था एकांत क्षेत्र में दुकान प्रारम्भ करने से पूर्व करनी थी जिसे दुकानदार द्वारा नहीं किया गया और अब पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जोकि 100 प्रतिशत सत्य नहीं है। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म