कोलारस - देश को आजाद हुये 74 वर्ष बीत चुके है 15 दिन के उपरांत 15 अगस्त को देश आजादी का 75वा स्वतंत्रता दिवस मानायेगा कोलारस जोकि कहने को विधानसभा मुख्यालय है जिसने बाहर के अनेको नेताओं को जनप्रतिनिधि चुना किन्तु आजाद भारत के 74 वर्ष बीत जाने के बाद कोलारस में विकास के नाम पर जीरो बटे संन्नाटा ही नजर आता है वर्तमान के कोलारस विधायक विकास के लिये संघर्ष करने में जुटे हुये है विधानसभा चुनाव से पूर्व विधायक रघुवंशी ने कोलारस नगर सहित विधानसभा में अनेक कार्य कराने का संकल्प लिया है सरकार का पूर्ण सहयोग मिला तो कोलारस नगर की तस्वीर बदल सकती है यदि हम कोलारस की तुलना अन्य स्थानो से करे तो कोलारस की हालत शायद प्रदेश में विकास के मामले में जीरो ही दिखाई देगी।
1- विधानसभा मुख्यालय पिछोर जहां एक दर्जन बसों को खडे होने की पर्याप्त जगह के साथ कई वर्ष पूर्व बस स्टैंड का निर्माण हो चुका है जब कि कोलारस में स्थिति शून्य है।
2- ग्राम पंचायत मौहना जोकि हाईवे से लगी हुई है जहां शहर के अंदर वनबे सीसी रोड़ के साथ डिबाइडर के साथ मोहना गांव की रोड़ किसी शहर से कम नहीं है जबकि कोलारस नगर में मार्च माह में सिंगल रोड़ पर डाले गये डम्बर में जगह जगह तालाव के हालात है।
3- नगर परिषद ईशगढ़ में तालाव का सुदरता एवं रोड़ से लेकर कॉमप्लेक्स देखकर ऐसा लगता है मानो किसी जिले में हो कोलारस की हम बात करे तो यहां लोगो के पैसा जमा करने के बाद कॉमप्लेक्स का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।
4- करैरा, पिछोर में एक्सीडेंट के मामलों के लिये सेशन कोट वर्षो पहले प्रारम्भ हो चुका है जबकि कोलारस के एक्सीडेंटल पीडित परिजनो को बीमा सहायता राशि के लिये कोलारस की जगह शिवपुरी जना पडता है।
5- चंदेरी तहसील मुख्यालय का पार्क देखने लायक है जबकि कोलारस में एक मात्र पार्क नेहरू पार्क हमेशा बंद पड़ा रहता है।
6- नगर परिषद पिछोर में वर्षो पहले स्टेंडियम का निर्माण हो चुका है जबकि कोलारस में जगह के लिये संघर्ष चल रहा है।
यह कि कोलारस विधानसभा मुख्यालय की दुर्दशा एवं अन्य विधानसभा मुख्यालय एवं पंचायतों की तुलना हमारे द्वारा की गई है जिसमें आजाद भारत के बाद कोलारस के लोगो द्वारा चुने गये नेताओ ने बदले में कोलारस को क्या दिया और किस कारण कोलारस के वर्तमान विधायक से नगर के विकास की संभावना नजर आ रही है।
विधायक निधि से कोलारस शहर में होगा विकास-विधायक रघुवंशी
1. कोलारस शहर के अंदर सीसी रोड पर धूल उड़ने, गड्ढे होने की शिकायत थी आप की मांग पर विधायक निधि से 23 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं। दीपावली पूर्व होगा डमरीकरण टेंडर प्रक्रिया शुरू 2. जनपद पंचायत एवं एसडीएम कार्यालय परिसर कोलारस में संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र से आने वाले लोगों को सम्मान जनक प्रतीक्षालय परिसर, सीसीटीवी कैमरे, ठंडे पेय जल व्यवस्था, परिसर की बाउंड्री वॉल हेतु विधायक निधि से 11 लाख की राशि स्वीकृत कर दी है 3. कोलारस में बस स्टैंड निर्माण की भूमि पूर्व में करा दी थी स्वीकृत ,अब होगा निर्माण 4. खेल मैदान स्टेडियम का भी होगा निर्माण इसके लिए भी प्रयास जारी 5. पार्क निर्माण हेतु जमीन आवंटित होने वावत् भी फाइल स्वीकृति में 6. कोलारस तहसील परिसर के सामने पूर्व में ही स्वीकृत करा दिया है 50 लाख का भवन निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रचलन में अब उपलब्ध होगा गरीबों के लिए निशुल्क भवन शादी-विवाह के लिए।