कोलारस - भारतीय जनता पार्टी मंडल कोलारस की मंडल कार्यसमिति बैठक नगर के स्नेह बिहारी गार्डन में आयोजित की गई जिसका प्रारंभ सुबह 11 बजे से हुआ सर्वप्रथम उद्घाटन सत्र में उपस्थित अतिथि जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला प्रभारी सोनू बिरथरे, जंडेल सिंह गुर्जर, मंडल प्रभारी रविन्द्र शिवहरे, विपिन खेमरिया, मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड़ ने भारत माता,प. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रजल्लन कर बैठक का शुभारंभ किया तदउपरांत मंडल अध्यक्ष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया इसके बाद प्रथम सत्र में जिला प्रभारी सोनू बिरथरे जी ने सेवा की संगठन-2 के वृत पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ द्वितीय सत्र में जिलाध्यक्ष ने संगठन की आगामी गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की समीक्षा व योजना पर मार्ग दर्शन दिया तृतीय सत्र में स्वास्थ एवं स्वयं सेवक योजना पर संबोधन मंडल स्वास्थ समिति के सदस्य डॉ.राजेश भार्गव द्वारा दिया गया चतुर्थ सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं जिलाउपाध्यक्ष रामेश्वर विंदल उपस्थित रहे जिसमें स्वावलम्बी मंडल सक्षम ग्राम नगर केंद्र सक्रिय बूथ विषय पर विधायक का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ पंचम सत्र में मंडल में दिवगंत हुए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव का वाचन पूर्व मंडल अध्यक्ष विपिन खेमरिया ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पूर्व पार्षद राजकुमार भार्गव अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में शामिल हुये समापन भाषण एवं आभार मंडल प्रभारी रविन्द्र शिवहरे ने किया बैठक कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि राम सडैया द्वारा किया गया शाम 4 बजे वंदे मातरम गायन के साथ बैठक का समापन हुआ। इस बैठक में मंडल कार्यसमिति के आधा सैकड़ा से अधिक सम्मानीय कार्यकर्ता शामिल हुए।