टूरिस्ट गाईड हेतु आवेदन 8 अगस्त तक आमंत्रित

शिवपुरी - जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अंतर्गत शहर के अनुभवी युवाओं से टूरिस्ट गाईड हेतु 8 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि शिवपुरी जिले के पर्यटन स्थलों के संबंध में जानकारी रखने वाले शहर के ऐसे युवा अनुभवी व्यक्ति जो पर्यटन के क्षेत्र में रुचि रखते हों वह ‘‘टूरिस्ट गाईड’’ के लिए आवेदन पत्र कार्यालय जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, टूरिस्ट वेलकम सेंटर से प्राप्त कर सकते है। उक्त आवेदन पत्र टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर 8 अगस्त तक सायं 05 बजे तक जमा किये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित प्रपत्र के अनुसार अपनी सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करें। आवेदनकर्ता का प्रारंभिक परीक्षण कर चुने गये व्यक्तियों का 10 अगस्त को प्रातः 11 बजे टूरिस्ट वेलकम सेंटर, दो बत्ती चौराहा शिवपुरी पर इंटरव्यू लिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म