हरिशंकर शर्मा ने संभाली सुरवाया पुलिस थाने की कमान

 

हरिशंकर शर्मा ने संभाली सुरवाया पुलिस थाने की कमान  

हरीश भार्गव शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा 30 जून को जारी किये गये आदेश के पालन में 5 उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी किये गये थे उसी के पालन में शुक्रवार की दोपहर हरिशंकर शर्मा उपनिरीक्षक द्वारा थाना अमोला से रिलीव होकर थाना प्रभारी सुरवाया के रूप में पदभार संभालकर सुरवाया में पदस्थ पुलिस स्टाफ से परिचय कर सुरवाया पुलिस थाना सीमा में होने वाले अपराध एवं दुर्घनाओं पर रोक लगाने के प्रयासों पर शुक्रवार को पद संभालते ही कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है शर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार लोगो का पुलिस के ऊपर विश्वास कायम रखना साथ ही अपराधों पर पूर्ण रूप से विराम लगाने का प्रयास हमारे द्वारा पूर्ण रूप से किया जायेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म