भाजपा नेता एमपी रघुवंशी के भाई पर हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोलारस - कोलारस के देहरदा सड़क में दो पक्षों में पुरानी रंजीश को लेकर हुआ विवाद बुधवार को भाजपा नेता एमपी रघुवंशी के भाई पर पुरानी रंजीस को बुझाने के लिये किया हमला जानकारी के अनुसार रविन्द्र पुत्र रजिन्द्र रघुवंशी उम्र 35 साल ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई कि बुधवार 21 जुलाई करीब 01 बजे की घटना ग्राम देहरदा सड़क की बताई है जानकारी देते हुये बताया है कि ग्राम के दबंगो द्वारा रविन्द्र रघुवंशी को घर के बाहर बने चबूतरे पर अकेला देख पुरानी रंजीस को बुझाने के लिये नंदा रघुवंशी और उमेश उर्फ अमित रघुवंशी आये आते ही गांलिया देने लगे रविन्द्र रघुवंशी ने मना किया तो उसे मारने लगे आरोपी रविन्द्र रघुवंशी को जान से मारने की धमकी देते हुये लाठी और कुल्हाडी से मारने गये जिससे रविन्द्र रघुवंशी लहू लुहान हो गये मार पीठ का शोर सुनकर रविन्द्र का छोटा भाई एमपी रघुवंशी और उसकी मां मुन्नी बाई आये जिन्होंने बीच बचाव किया और रविन्द्र रघुवंशी को लेकर थाने गये जहां पुलिस ने रविन्द्र रघुवंशी की रिपोर्ट दर्ज की।