नग्न हालत में लेटी थी हीरोइन तभी आ गई पुलिस, खुली राज कुंद्रा के अश्लील कारोबार की पोल

 

नग्न हालत में लेटी थी हीरोइन तभी आ गई पुलिस,  खुली राज कुंद्रा के अश्लील कारोबार की पोल

नई दिल्ली : राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के कारोबार से जुड़ी गहना वशिष्ठ और रोवा खान की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं इस मामले में पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान दर्ज कराए जाने का खुलासा किया है साथ ही बताएं कि कैसे इन लड़कियों को गहना और रोवा अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर करते थी दोनों ही लड़कियों ने मडआईलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है

रोवा खान से मुलाकात ऐसे हुई थी

बता दे कि पीड़ित लड़कियों ने पुलिस के सामने अपनी पूरी आपबीती सुनाई है दोनों में से एक पीड़ित लड़की की उम्र 25 साल है जिसने मराठी भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में काम किया है साल 2018 में वह रौनक नाम के एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिली जिसने उससे वेब सीरीज और शार्ट फिल्मों में भूमिका दिलाने में सहायता की फरवरी की शुरुआत में रौनक ने पीड़िता को रोवा खान के साथ एक प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कहा अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि 2 फरवरी 2021 को रौनक ने मुझे मालाड ने उससे मिलने के लिए कहा रोवा और रौनक एक कार में पहुंचे और वह मुझे मड आईलैंड के मालवानी इलाके में ग्रीन पार्क के बंगले में ले गए वहा असहज और बेहद छोटे कपड़े पहनने के बाद मुझे एक स्क्रिप्ट दी गई और रोवा खान ने मुझे ₹25000 देने का वादा किया

मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अजीब लगा

बताते चलें कि पीड़िता ने आगे बताया कि पहले मुझे सिंगल मदर नाम की स्क्रिप्ट दी गई बाद में कहा गया कि मैं उस रोल में सूट नहीं करूंगी क्योंकि मैं बहुत पतली हूं इसके बाद मुझे बर्तन वाली के नाम की एक स्क्रिप्ट दी गई मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद अजीब लगा और मैंने लोगों से कहा मैं इस पर काम नहीं कर पाऊंगी इस पर पीड़िता को रोवा ने आश्वासन दिया था कि बहुत से लोग यह शो नहीं देख पाएंगे क्योंकि प्लेटफार्म इस कंटेंट के लिए पैसे चार्ज करने वाला है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म