विवाहिता ने की लवमैरिज तो पति ने नये पति के घर क्या हमला

विवाहिता ने की लवमैरिज तो पति ने नये पति के घर क्या हमला


कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बंसतपुरा में रहने वाले एक परिवार पर बाईक और आटो में भरकर आए 3 दर्जन लोगो ने हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के 6 लोग मरणासन्न हो गए। बताया जा रहा है कि यह विवाद विवाहिता की लवमैरिज को लेकर हुआ हैं जानकारी के अनुसार मोनू पुत्र शंकरलाल लोधी निवासी बसंतपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शनिवार की रात 11 बजे बाइक व ऑटो से करीब 35 लोग अचानक घर आ धमके। उक्त लोगों ने सरिया, लाठी, कुल्हाड़ी से बेरहमी से परिवार के लोगों की मारपीट कर दी। हमले में सीताराम सहित छह लोग घायल हैं। इनमें तीन को जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर किया है। पुलिस ने दो बाइक व एक ऑटो जब्त कर लिया है। बताया गया है कि बसंतपुरा निवासी सीताराम लोधी ने चंदा बाई लोधी उम्र 28 वर्ष से आठ दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की है। चंदा इससे पहले बारौद गांव के सुनील लोधी को ब्याही थी। महिला का मायका साखनौर है। घटना के वक्त चंदा बाई ने दरवाजा लगाकर खुद को बचा लिया, लेकिन उसके दूसरे पति सीताराम लोधी व रामबाई, बलवीर लोधी, वीरसिंह, सुमित्रा बाई और नथिया बाई घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सीताराम, रामबाई और बलवीर को शिवपुरी रैफर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म