किस्सा: जानें क्यों नरगिस को लगा बेटा संजय दत्त गे तो नहीं, ये थी वजह?
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारों में से एक दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त भले अभिनेत्री हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह अपने शानदार अभिनय और खूबसूरती के चलते लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। नरगिस न सिर्फ अपने प्रोफेशनल लाइफ के चलते चर्चा में रहीं, बल्कि वह अपनी निजी जिंदगी के चलते भी खूब सुर्खियों में रहीं। मालूम हो कि संजय दत्त अपनी मां नरगिस दत्त के बहुत करीब रहे हैं। नरगिस दत्त ने अपने तीनों बच्चों की परवरिश के लिए फिल्में करना छोड़ दिया था। लेकिन 22 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म रॉकी से तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी मां को खो दिया था। संजय की बहन नम्रता ने संजय की बायोग्राफी में बताया था कि कभी-कभी संजय की हरकतों से मां भी परेशान हो जाती थीं। इतना ही नहीं, वह कभी-कभी तो तंग आकर वो संजय को उल्लू और गधा तक बोल देती थीं। इस किताब के मुताबिक, एक बार नरगिस ने कहा था कि संजय अपने दोस्तों के साथ कमरे में बंद होकर क्या करता है। कुछ बात है क्या? कहीं वो गे तो नहीं। बुक में प्रिया दत्त ने बताया था कि नरगिस, संजय पर आंख बंदकर भरोसा करती थीं। वह यकीन ही नहीं करती थीं कि संजय ड्रग्स लेता है। जब कुछ लोगों ने मां को संजय के बारे में बताया तो वो कहती थीं, मेरा बेटा कभी ड्रिंक नहीं करता और ना ही उसने कभी ड्रग्स टच किए।
बता दें कि संजय को अपनी मां नरगिस का आखिरी मैसेज उनके निधन के दो साल बाद मिला था, जिसे सुनने के बाद संजय बहुत रोया था। नरगिस ने कहा था, 'संजू हमेशा विनम्र रहना, कभी कुछ बुरा मत करना, हमेशा अपने से बड़ों की इज्जत करना। ये चीजें तुम्हें बहुत आगे तक ले जाएगी और तुम्हें इससे काफी ताकत मिलेगी।' गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा नरगिस दत्त का निधन 3 मई साल 1981 को हुआ था। नरगिस ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1935 में बतौर बाल कलाकार फिल्म तलाश-ए-हक से की थी। हिंदी सिनेमा की सदाबहार फिल्म 'मदर इंडिया' में उन्होंने 28 साल की उम्र में बुजुर्ग महिला का किरदार निभाया जिसको खूब सराहा गया। नरगिस की फिल्म 'मदर इंडिया' को साल 1958 में ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था। चार दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस नरगिस की इच्छा एक डॉक्टर बनने की थी। नरगिस ने राज कपूर के साथ कई सफल फिल्मों में काम किया और फिर मार्च 1958 में नरगिस ने दिग्गज कलाकार सुनील दत्त से शादी कर ली। सुनील दत्त भी अपने समय के शानदार अभिनेताओं में से एक रहे थे।