खतौरा में जैन किराना स्‍टोर में अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ

खतौरा में जैन किराना स्‍टोर में अज्ञात चोरो ने किया हाथ साफ
ध्रुव यादव खतौरा - कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना अंतर्गत आने वाले खतौरा कस्बे में बीती रात्रि एक किराने की दुकान की दिवाल तोडकर अज्ञात लोग घुस गए और नगदी समान सहित हजारो का समान समेट ले गए जानकारी के अनुसार खतौरा कस्बे में स्थित मनीष कुमार जैन पुत्र जितेंद्र कुमार जैन किराने की दुकान का संचालन करता हैं। प्रतिदिन की तरह ही मनीष अपनी दुकान शाम 8 बजे बंदकर के आया था सुबह लगभग 5 बजे उसे जानकारी मिली की उसकी दुकान में चोरी हो गई मनीष ने बताया कि सुबह 5 बजे राजकुमार सोनी का फोन आया की तुम्हारी दुकान में बगल से दीवार तोडकर कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया फिर मैने अपनी दुकान पे जाकर देखा तो बगल की दीवार टूटी हुई मिली दुकान मे अंदर जाकर देखा तो गले में रखे 10 हजार की नगदी,12 हजार के लगभग के कटे नोट ओर सिरगेट के 10 बडे पैकेट,काजू पैकेट और राजश्री गुटके के भी पैकेट दुकान से गायब हैं,बाकी समान देखा जा रहा है कि क्या क्या कम है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म