कोलारस में वारिस के बाद पूर्व अनाज मंडी में ऑक्शन के द्वारा करायेंगे बस स्टैंड का निर्माण-विधायक रघुवंशी

कोलारस में वारिस के बाद पूर्व अनाज मंडी में ऑक्शन के द्वारा करायेंगे बस स्टैंड का निर्माण-विधायक रघुवंशी 

कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस में वारिस के बाद नगर के लोगो को तीन सौगातें प्रदान हो सकेंगी जिनमें पूर्व अनाज मंडी मेला ग्राउड के पास बस स्टैंड निर्माण, बडे पुल के पास गुंजारी नदी के किराने पार्क का निर्माण एवं महा विधालय के पास खेल का मैदान तीनो कार्य वर्षा ऋतु समाप्ती उपरांत यानि की दीपावली के बाद कोलारस नगर के लोगो को एक-एक कर तीनों निर्माण कार्यो का कोलारस विधायक भूमि पूजन करने की बात कही है।

विधायक रघुवंशी ने बताया कि मेला ग्राउड के पास शासकीय भूमि जिसका सर्वे क्र. 534 जोकि पूर्व में बस स्टैन्ड के लिये आरक्षित हो चुकी है उक्त भूमि पर दुकान निर्माण के लिये ऑक्शन यानि की नीलामी के द्वारा प्राप्त राशि से बस स्टैंड के लिये यानि प्रतिक्षालय, शुलभ कॉप्लेक्स एवं सीसी रोड़ का निर्माण हो सकेंगा ऑक्शन यानि की नीलामी की प्रक्रिया वर्षा ऋतु के बाद की जायेंगी ऑक्शन से नगर परिषद को जो राशि प्राप्त होगी उस राशि से निर्माण कार्यो की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी उक्त कार्य में 3-4 माह का समय लगने की बात विधायक रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताई है इसके साथ ही कोलारस नगर में बड़े पुल के पास गुंजारी नदी किनारे अवैध रूप कब्जा था जिसे पार्क के लिये आरक्षित कराकर उक्त फाईल को अगले माह तक स्वीकृति मिलते ही नगर के लिये भव्य पार्क निर्माण के लिये भूमि पूजन किया जायेगा इसी के साथ कोलारस में महा विधालय के पास नगर परिषद एंव महा विधालय की सहमति से खेल मैदान बनाने का प्रयास जारी है यदि दोनो विभागो की सहमति बनती है तो कोलारस नगर में जल्द खेल मैदान का कार्य प्रारम्भ हो सकेंगा विधायक रघुवंशी ने कहा कि विधानसभा के लोगो को 2021 के अंत तक इनके अलावा अन्य विकास कार्यो की सौगात दी जायेगी जिसके लिये प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग मिलने की बात रघुवंशी ने कही है।  


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म