सेसई रन्नौद की उचित मूल्य की दुकान पर कोरोना काल में राशन से वंचित रहे गरीब उपभोक्ता
आदिवासियों ने कोलारस एसडीएम कार्यालय में की शिकायत
दीपक वत्स कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में राशन की दुकानों पर राशन विक्रेताओं की मनमानी जमकर चल रही है अधिकांश राशन दुकानों पर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के चहेतों का कब्जा होने के चलते दबंग सेल्समैन गरीब उपभोक्ताओं को राशन से पूरी तरह से वंचित कर रहे हैं ऐसा ही मामला कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेसई रन्नौद का सामने आया 30 जुलाई की दोपहर ग्राम सेसई के अनेक आदिवासी जिनमें महिलाएं पुरुष बुजुर्ग शामिल थे कोलारस एसडीएम को ज्ञापन देने आए ज्ञापन में बताया गया है कि उचित मूल्य की दुकान संचालक द्वारा ग्रामीणों को नियमित राशन का वितरण नहीं किया गया दो-तीन माह में केवल एक बार राशन वितरण किया गया है जबकि महीने में दो बार राशन आम जनता को प्राप्त होना चाहिए सेल्समैन द्वारा उपभोक्ताओं से गलत व्यवहार किया जाता है महिलाओं को भी आ शब्द बोले जाते हैं तथा राशन सही मात्रा में नहीं दिया जाता हैकम मात्रा में राशन दिया जाता है गेहूं के कट्टों का वजन 53 किलोग्राम के स्थान पर 48 से 50 किलोग्राम निकलता है प्रतिमाह सरकार द्वारा भेजा जाने वाला राशन 3 माह से नहीं दिया गया है सेल्समैन निर्धारित समय पर दुकान को नहीं खोलता है तथा राशन स्टॉक का कोई लेखा-जोखा दुकान पर प्रदर्शित नहीं होता है और उस दबंग सेल्समैन द्वारा उक्त दुकान को मनमाने ढंग से संचालित किया जा रहा है ग्राम सेसई रन्नोद के गरीबों को राशन समय पर नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते आदिवासी गरीब उपभोक्ताओं के सामने भूखे मरने की स्थिति उत्पन्न हो रही है
सेसई रन्नोद राशन की दुकान पर तैनात सेल्समैन पर उचित कार्रवाई करने के लिए सौंपा ज्ञापन
कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेसई रन्नोद की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनेक वर्षों से तैनात सेल्समैन पर उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर 30 जुलाई शुक्रवार को आदिवासी लोग ज्ञापन देने कोलारस अनुविभागीय कार्यालय में पहुंचे यहां पर एच.डी.एम. साहब के नहीं होने के चलते उन्होंने बाबू को ज्ञापन दिया और कहा कि साहब हमको सेल्समैन ने बीते 3 माह से राशन नहीं बांटा है और हमको राशन दिलवाने दिलवाया जाए और राशन दुकान पर तैनात सेल्समैन पर उचित कड़ी कार्रवाई की जाए हम आदिवासी गरीब उपभोक्ता हैं और हमें सेल्समैन राशन नहीं दे रहा है कोरोना काल में आया राशन भी हम को नसीब नहीं हुआ है हम बीते 3 माह से राशन से पूरी तरह से वंचित हैं हमको राशन दिलाया जाए और दबंग पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
इनका कहना है-
सेसई रन्नोद की उचित मूल्य की दुकान की शिकायत लेकर आदिवासी मेरे पास आए थे और शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते 3 माह से हमको राशन सेल्समैन ने नहीं दिया है मैंने तुरंत ही फूड विभाग के अधिकारी से मोबाइल पर चर्चा कर राशन की दुकान पर जाकर जांच कराने के आदेश दिए हैं - वीरेंद्र रघुवंशी भाजपा विधायक कोलारस
इनका कहना है-
मेरे पास सेसई रन्नोद की राशन की दुकान की शिकायत आई है एक या 2 दिन में वहां जाऊंगा और जांच करूंगा - नरेश माझी फूड इंस्पेक्टर कोलारस