रविवार को 9ः30 से दोपहर तक राखी बंधवाना लाभ लग्न - पंडित नवलकिशोर शास्त्री
कोलारस - कोलारस से पंडित नवलकिशोर शास्त्री ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार की सुबह 7ः53 से सुबह 9ः26 तक चंचल लग्न है उसके बाद सुबह 09ः26 से दोपहर 01ः06 मिनिट पर लाभ लग्न है अतः निणर्य सागर पंचाग के मत अनुसार लाभ की घडी में रक्षावंधन का पर्व मनाया जाना कल्याणकारी होगा जो लोग इस समय राखी का पर्व नहीं मना पाते वह दूसरे लग्नों में भी राखी का पर्व मना सकते है रविवार को सुबह से लेकर रात्रि 9 बजे तक राखी का पर्व मनाया जायेंगा रविवार को पंचाग के मत अनुसार लग्न कुछ इस प्रकार है।
स्थिर लग्न में राखी बांधना शुभ - रक्षा बंधन पर राहुकाल शाम पांच बजकर 16 मिनट से 6 बजे तक इसलिए इस समय के बीच भी राखी नहीं बांधी जाएगी। इसके बाद शाम 6ः00 बजे से और रात्रि 9ः00 बजे तक राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधने का मुहूर्त तो दिनभर है, लेकिन स्थिर लग्न में राखी बांधना और भी शुभ रहता है।
रविवार 22 अगस्त को राखी बांधने के खास मुहूर्त - प्रातः 6ः15 बजे से 7ः51 तक सिंह (स्थिर लग्न) -मध्यान्ह 12ः00 बजे से 14ः45 तक वृश्चिक (स्थिर लग्न) -शाम 18ः31 बजे से 19ः59 बजे तक कुंभ ( स्थिर लग्न)।
पूर्णिमा रविवार तारीख 22-8-2021 ही प्रातः 7:53 से 9:29 तक चंचल समगति मान्य दिवस 9: 29 से 01:06 तक लाभ अमृत अभिजित दोपहर 02 17से 3:53 तक सो वेला में रक्षाबंधन मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा