कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रांछी में वैक्सीन को बड़ावा देने के उददेश्य से सरपंच रामवीर सिंह यादव एवं उनके पुत्र गोलू यादव मित्र मंडली द्वारा ग्राम के लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने के उददेश्य से बुधवार को वैक्सीन सेंटर तक पहुंचने के लिये कोलारस एसडीएम गणेश जायसवाल एवं कोलारस सीईओ आॅफिसर गुर्जर के निर्देश में वैक्सीन का लक्ष्य पूरा करने के उददेश्य से ग्रामीण लोगो को फल एवं बिस्किट बांटे जिसके चलते वैक्सीन महा अभिमान के क्रम में बुधवार को करीब 300 डोज लगवऐ एवं वहां मौजूद सभी लोगों का सम्मान किया साथ ही लोगों से वैक्सीन लगवाने का अनुरोध किया जिसके चलते बुधवार को 300 लोगो को वैक्सीन लगाई जा सकी।
Tags
कोलारस