मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ली बैठक, शहर में साफ सफाई के दिए निर्देश


मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ली बैठक, शहर में साफ सफाई के दिए निर्देश
शिवपुरी - खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अभी शिवपुरी भ्रमण पर हैं। जिले में अधिक वर्षा के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई है। जिसके कारण शहर की व्यवस्था प्रभावित हुई है।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज नगर पालिका अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की साफ सफाई व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी गंदगी नहीं दिखना चाहिये। घरों के बाहर कचरा एकत्रित न हो। नगरपालिका पूरी टीम को लगाए और शहर में साफ सफाई करायें। जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है। उनकी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मलेरिया और जलजनित अन्य बीमारियां भी उत्पन्न न हो इसके लिए शहर में छिड़काव करायें।

बैठक में आईजी अविनाश शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगणकर, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगरपालिका सीएमओ  भार्गव, सहायक यंत्री उपस्थित रहे।

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने नरवर के कालीपहाड़ी गांव पहुंचकर सरपंच और ग्रामीणों से चर्चा की। वहां आसपास गांव में फसे लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। 
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्रामीणों से कहा कि आपदा में फसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी है। पूरी टीम मिलकर काम कर रही हैं। ग्रामीणों की फसल का नुकसान हुआ है उसका भी सर्वे किया जाएगा और किसानों को मदद दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म