इनरव्हील क्लब का तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन और मेहंदी का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें शहर के बहुत सी महिलाएं और लड़कियां मेहंदी लगवाने और शॉपिंग के लिए आ रहे हैं।आज दूसरे दिन हैप्पी डेज स्कूल की संस्थापक श्रीमती गीता दीवान जी भी मौजूद थी। इनर व्हील क्लब ने लड़कियों को ना केवल सिखाया बल्कि उन्हें अपनी प्रतिभा के लिए एक प्लेटफार्म भी दिया या यह कहें रोजगार के अवसर भी मुहिया कराएं। इस कार्यक्रम में क्लब प्रेसीडेंस रेनू सांखला जी, क्लब सेक्रेटरी नीतू गोयल जी संयोजक नीलम अरोरा एवम कविता बिंदल, उपाध्यक्ष सरिता गोयल जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रानी गोयल जी, क्लब कोरेस्पोंडेंट श्रीमती मंजू बंसल जी, मृदला राठी जी, राखी जैन जी, रजनी मित्तल जी, सुनीता भांदवात जी, भारती भार्गव जी आदि सभी का सराहनीय योगदान रहा। आई डब्ल्यू सी शिवपुरी ने अपने क्लब के साथ महिला उद्यमी श्रीमती भारतीय भार्गव जी को प्रोमोट किया उन्होंने हेंडमेड चॉकलेट का स्टॉल लगाया। आज कि मेहंदी के कोन कोषाध्यक्ष रानी गोयल जी कि तरफ से थी, कल कि मेहंदी के कोन क्लब कोरोस्पोंडेंट मंजू बंसल कि तरफ से है। व्रद दिवस के उपलक्ष में सिलाई सिखाने वाली महिला को दोनों हाथों में मेहंदी लगा कर किया और सभी को चाई और बिस्किट खिलाए। बहुत सफल कार्यक्रम रहा।