खरीदी हुई सरकार जनता का भला नहीं कर सकती - पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह

हरीश भार्गव, विशोक व्यास, मोनू प्रधान, रोहित वैष्णव कोलारस - शिवपुरी जिले में बाढ प्रभावित लोगो एवं फसल का जायजा लेने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह आये हुये थे उन्होंने 2 अगस्त से प्रारम्भ हुई अतिवृष्टि में गरीबो, मजदूरों, किसानों को करोड़ो धन, फसल एवं मवेशियों के साथ-साथ अनेक लोगो को अपनी जान तक गवानी पड़ी ग्वालियर-चम्बल सम्भागो में अतिवृष्टि का तांडव सभी लोगो में देखा लोगो का दर्द बांटने एवं सरकार से लेकर प्रशासन को जगाने के उददेश्य से बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबा जयवर्धन सिंह शिवपुरी जिले के अनेक गांवों का दौरा करने के बाद कोलारस आये जहां कांग्रेस कार्यालय से लेकर जगह जगह उनका कॉग्रेसियों द्वारा जोशिला स्वागत किया जिसके बाद बाबा जयवर्धन सिंह मीडिया से चर्चा करने कोलारस के रैस्ट हाउस पर पहुंचे जहां कार्याकर्ताओं के बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने मीडिया के सबालों का वेबाकी से जबाब दिया।

हरीश भार्गव के सबाल पर बोले बाबा जयवर्धन पैसों से खरीदी हुई सरकार जनता का भला नहीं कर सकती

कोलारस के रैस्ट हाउस पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रैंस में मीडिया कर्मियों की ओर से पत्रकार हरीश भार्गव एवं मोनू प्रधान द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबा जयवर्धन सिंह से पूछा की आप जिन क्षेत्रों में दौरा करके आये है वहां क्या स्थिति है-पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह वोले वर्तमान की सरकार जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार नहीं है वल्कि खरीदी हुई सरकार है ऐसी सरकार जोकि जनता के पैसों से खरीद कर बनाई गई हो वह जनता का भला क्या कर सकती है जिन क्षेत्रों में मैं दौरो पर गया हूॅं उन सभी जगह आम लोगो से लेकर किसानो का बुरा हाल है लोग अतिवृष्टि के बाद रोटी, कपड़ा, मकान के लिये तरस रहे है और प्रदेश की सरकार सर्वे पर सर्वे और किस को कितनी राशि दी जाये इसी में उलझी हुई है कुल मिलाकर जनता का बुरा हाल है मैने जिन क्षेत्रों का दौरा किया है उसके बारे में प्रदेश की सरकार मुख्य सचिव से लेकर प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर को बताकर जल्द से जल्द अधिक से अधिक मुआवजा राहत राशि दिलवाने का प्रयास करूंगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म