ग्वालियर - ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश में विमान सेवाओं का उल्लेखनीय विस्तार करने वाले केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास की पहल करने में अब पीछे नहीं हट रहे हैं। अब उन्होंने ग्वालियर-गुना और मक्सी रेल के दोहरीकरण की मांग की है। आज उन्होंने इस बाबत केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर पुन: यह मांग जोरदारी से उठाई है ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय नागरिक उडडन मंत्री सिंधिया की यह मांग रूपी पहल बेहद सराहनीय है, इसके पूरा होने ग्वालियर -गुना- मक्सी व इंदौर के बीच ट्रेनें अधिक गति से दौड सकेंगी और उन्हें बेवजह दूसरी ट्रेनों के पास होने का इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके अलावा काफ नई ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी।
सिंधिया ने केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र
Tags
ग्वालियर