गुना और ऊपरी इलाको में तेज बारिश के चलते कोलारस क्षेत्र के सिंध नदी के पास के गांवों को हाईअलर्ट

गुना और ऊपरी इलाको में तेज बारिश के चलते कोलारस क्षेत्र के सिंध नदी के पास के गांवों को हाईअलर्ट
कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एसडीओपी अमरनाथ बर्मा एवं लुकवासा चौकी प्रभारी विजय खत्री ने पचावली सिंध नदी का निरीक्षण कर सिंध किनारे बसे गांवों के लोगो को समझाइश दी और कहा कि रात्रि 9 बजे के बाद सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ने के असर साफ नजर आ रहे है क्योंकि गुना , ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढेगा इसलिए तट के समीप स्थित अनंतपुर, पचावली, साखनोर, पिपरोदा, लिलवरा सहित अन्य गांवों के लोगो को सुरक्षित स्थान पर जाने जिससे सुरक्षित रहे सावधानी बरतने व जलभराव की स्थिति में अलर्ट रहने की हिदायत दी गयी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म